Gadar 2 VS OMG 2 11 day Box Office Collection Review

August 21, 2023

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टों की दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी एक तरफ थी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड टू जिसको सिनेमाघरों में शानदार रिस्पांस मिल रहा है और ऑडियंस ने अक्षय कुमार के इस फिल्म को दिल से पसंद किया है 

क्योंकि अक्षय कुमार की इससे पहले बहुत सारी फिल्में लगातार फलोप हो रही थी बच्चन पांडे सेल्फी रामसेतु रक्षाबंधन सभी फिल्मों को बहुत ही बुरा रिस्पांस मिला था और फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी लेकिन काफी दिनों के बाद अक्षय कुमार के फैंस जो है वह काफी खुश है अक्षय कुमार से क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गड टू बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है सुपर हिट चल रही है और वो भी गदर टू के सामने तो फिल्म को रिलीज हुई आज श्री मागर में 11वां दिन है तो अपने पहले 11 दिनों में ये फिल्म इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर चुकी है फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है 

फिल्म का बजट कितना था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही या फिर फ्लॉप वहीं दूसरी तरफ थी बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो सनी देवल की फिल्म गदर टू जिस ने सिर्फ इतिहास नहीं रचा है बल्कि यह करके दिखाया है कि अगर वाकई सबसे बड़ा रिस्पांस सबसे बड़ी फिल्म कोई हिंदुस्तान की और सबसे ज्यादा अगर किसी फिल्म को दिल से प्यार मिला है और अगर जनता ने यह दिखा है कि भाई सिनेमाघर किस तरह से फुल होते हैं शोज जो है वो किस तरह से हाउसफुल होते हैं तो वाकई गदर टू ने करके दिखाया है क्योंकि गदर टू ने सिनेमाघरों में वो इतिहास रच के दिखाया है जो 100 सालों के इतिहास में बॉलीवुड में अभी तक ऐसा हुआ नहीं था 

फिल्म को रिलीज ज आज सिनेमाघरों में 11वां दिन चल रहा है और बात करेंगे पूरे फिल्म के 11 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा लेकिन दोस्तों उससे पहले अगर आप बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो सनी देल को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा दोस्तों सबसे पहले बात करेंगे ओ माय गॉड टू की जो कि अमित राय के डायरेक्शन में बनी थी 

जिसका बजट 00 करोड़ से भी कम का था जी हां दोस्तों ऑफिशियल अगर मैं बजट आपको बताऊं तो ओ माय गॉड टू का बजट 80 करोड़ से भी कम का है और फिल्म में हमें अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आए थे लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफॉर्म किया है वो भी गदर टू के तूफान के सामने यह वाकी तारीफ करनी होगी अक्षय कुमार ने काफी दिनों के बाद एक अच्छी फिल्म बनाई है और मैंने आपसे पहले ही कहा है अगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी फिल्में बनेंगी तो उनको चलने से उनको कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता है और यही हुआ है फिल्म ओ माय गड टू के साथ भी फिल्म शानदार थी 

इसलिए फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही फिल्म ने अपने पहले दिन जहां 10 करोड़ 26 लाख इंडिया से नेट कमा लिए थे तो फिल्म अपने वीकेंड पर सिर्फ तीन दिनों में 43 करोड़ 11 लाख की कमाई इंडिया से करने में कामयाब रही थी तो वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 61 करोड़ हो चुका था उसके बाद अपने सात दिनों में फिल्म ने जो टोटल कमाई कर ली थी वो 85 करोड़ 5 लाख की इंडिया से कर ली थी तो वही फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस था वो ₹1 करोड़ हो चुका था उसके बाद आठवें दिन फिल्म ने कमाई छ करोड़ नौवें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा 10 करोड़ 53 लाख और दोस्तों 10वें दिन फिल्म ने कमाई की है लगभग ₹ करोड़ की तो फिल्म का जो 10 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है 

वो 114 करोड़ इंडिया से नेट हो रहा है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 161 करोड़ कर रही है बात करूं मैं 11वें दिन यानी कि आज की तो दोस्तों आज भी ये फिल्म पूरे इंडिया से लगभग ₹ करोड़ कमा रही है और फिल्म का जो टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है 11 दिनों का वो 118 करोड़ इंडिया से नेट हो रहा है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 1616 करोड़ रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है लेकिन अब दोस्तों यहां पे बात करेंगे बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो सनी देवल की फिल्म गदर टू की फिल्म की जितनी तारीफें करें कम है वाकई हिंदुस्तान की जनता ने अगर किसी फिल्म को अभी तक दिल से पसंद किया है 

तो वो गदर टू है क्योंकि गदर टू ने बाकी चाहे आप पहले दिन पहला दिन ले लो फिल्म का ओपनिंग डे उसके बाद फिल्म का चौथा दिन ले लो सातवें दिन ले लो आठवां दिन नौवां दिन 10वां दिन इन दिनों में जो फिल्म ने कलेक्शन किया है वो बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में भी आज तक नहीं कर पाई जहां दोस्तों सबसे बड़ा कलेक्शन इन दिनों में फिल्म ने किया है और वाकई सिनेमाघरों में इतने बड़े-बड़े रिकॉर्ड गदर टू ने बना दिए हैं जो आने वाले टाइम में काफी मुश्किल से टूटेंगे अब कौन तोड़ेगा इन रिकॉर्ड्स को दोस्तों आपका आपके दिमाग में अगर कोई ऐसा नाम है कि सनी देवल की फिल्म गदर टू का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो कमेंट में जरूर बताइएगा लेकिन फिलहाल बात करूंगा मैं गदर टू फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आपको बताता चलूं मैं कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में ये फिल्म बनी थी 

जिसका बजट लगभग 00 करोड़ का था फिल्म में हमें सरी देउल के साथ अमि शह पटेल और उत्क शर्मा नजर आए थे और फिल्म को इंडिया के अंदर सिर्फ 3800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था फिल्म ने अपने पहले दिन 40 करोड़ 10 लाख इंडिया से नेट कमाने के बाद फिल्म का जो तीन दिनों का वीकेंड था वह 134 करोड़ 88 लाख था वहीं फिल्म वर्ल्ड वाइड में लगभग 175 करोड़ कर चुकी थी 

उसके बाद अगर मैं बात करूं फिल्म के पूरे आठ दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आठ दिनों में सनीदेवल की फिल्म गदर टू 305 करोड़ 15 लाख इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 96 करोड़ हो चुका था उसके बाद नौवें दिन फिल्म ने ऐतिहासिक कमाई की और फिल्म का कलेक्शन रहा ₹ करोड़ 7 लाख का 10वें दिन की अगर मैं बात करूं फिर से एक बार इतिहास रचा है फिल्म 10वें दिन लगभग 442 करोड़ की कमाई की है फिल्म ने पूरे इंडिया से तो फिल्म का जो 10 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 378 करोड़ इंडिया से नेट हो चुका है वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 483 करोड़ कर चुकी है लेकिन दोस्तों अगर मैं बात करूं 11वें दिन की तो आज एक बार फिर से इतिहास रच रही है 

फिल्म सनी देवल की गदर टू क्योंकि गदर टू आज 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो रही है अपने 11 दिनों में 500 करोड़ की क्लब में पूरे वर्ल्ड में क्योंकि फिल्म का जो आज 11वें दिन का टोटल कलेक्शन है वो 15 करोड़ रहने वाला है इंडिया के अंदर तो फिल्म का जो टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 93 करोड़ जी हां दोस्तों 93 करोड़ इंडिया से नेट हो जाएगा तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 502 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है जोक काबिले तारीफ है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पार ऑल टाइम ब्लॉक बस्ट हो चुकी है लेकिन दोस्तों गदर टू का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा कमेंट में जरूर बताइएगा